दुनियाभर के क्रिकेट फैंस रविवार रात (28 अगस्त) का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि एशिया कप 2022 में इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद फैंस के मनोरंजन में कोई कमी नहीं रहने वाली है। शाहीन अफरीदी इस पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जो कि पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका होगा।
इसके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भी भारत के लिए इस टूर्नामेंट में नहीं हैं। ऐसे में मुकाबला बराबरी का रहने वाला है। शाहीन पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान की टीम पर कितना असर पड़ेगा? ये सवाल जब बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन में जवाब देकर अपनी बात खत्म कर दी।
गांगुली ने इंडिया टुडे से इस सवाल के जवाब में कहा, "मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी फर्क कर सकता है। ये टीम वर्क है। हमारे पास जसप्रीत बुमराह भी नहीं है।"