Advertisement

सौरव गांगुली फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इस टीम को कर रहे हैं सपोर्ट, और ये है फेवरेट खिलाड़ी

कोलकाता, 9 जून (CRICKETNMORE)| फुटबाल के बहुत बड़े प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को उम्मीद है कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी के नेतृत्व में अर्जेटीना की टीम खिताब जीतने में सफल होगी।

Advertisement
Sourav Ganguly Picks His Favourites for FIFA World Cup, Hails Lionel Messi
Sourav Ganguly Picks His Favourites for FIFA World Cup, Hails Lionel Messi (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 09, 2018 • 02:06 AM

कोलकाता, 9 जून (CRICKETNMORE)| फुटबाल के बहुत बड़े प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को उम्मीद है कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी के नेतृत्व में अर्जेटीना की टीम खिताब जीतने में सफल होगी। 30 साल के मेसी ने अपने देश के लिए अब तक कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है। उनकी टीम पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल में जर्मनी से हार गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 09, 2018 • 02:06 AM

PICS: देखें टीम इंडिया के क्रिकेटरों की खूबसूरत वाइफ्स, बिल्कुल हैं परी जैसी

Trending

वर्ल्ड कप देखने के लिए रूस जाने की योजना बना रहे गांगुली ने कहा, "मैं मेसी की तरफ देख रहा हूं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। उनके लिए यह बड़ा वर्ल्ड कप होने जा रहा है।"

पूर्व कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप में ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी पर नजरें होंगी। उन्होंने कहा, "ब्राजील मेरी पसंदीदा टीम हैं, लेकिन मैं मेसी का प्रशंसक हूं।" 

गांगुली ने श्रीलंका दौरे पर जा रही भारत की अंडर 19 टीम में चुने गए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी शुभकामना दी। उन्होंने कहा,"मैंने उन्हें खेलते नहीं देखा है लेकिन उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" 

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में जीतेगी। दक्षिण अफ्रीका में जिस तरह वनडे सीरीज में प्रदर्शन रहा, यदि उसे दोहरा सकें तो निश्चित रूप से हम जीतेंगे।"

तीन जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर भारत को तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट खेलने हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement