Sourav Ganguly (Twitter)
29 जनवरी,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। पांच मैचों की सीरीज में भारत के पास 3-0 की अजेय बढ़त है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोहली एंड कंपनी के इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उनका मानना है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर वर्ल्ड में बेस्ट है।
गांगुली ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा,“भारत ने यहां (न्यूजीलैंड) ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड को उनके घर में ही मात दे दी है। खिलाड़ियों का विश्वास शानदार है और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि गेंदबाज उन्हें 50 ओवर के अंदर की आउट कर रहे हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में यह शानदार साल है।