रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किए जाने पर गांगुली बिफरे
13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। एक बार फिर क्रिकेट प्रशंसक टीम के सेलेक्शन पर उंगलियां उठा रहे हैं। टीम में शामिल नहीं किए जाने
13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। एक बार फिर क्रिकेट प्रशंसक टीम के सेलेक्शन पर उंगलियां उठा रहे हैं। टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं को दिया "गंभीर" चुनौती
सभी क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि इस बार गौतम गंभीर को टेस्ट टीम में चयन कर लिया जाएगा क्योंकि जिस तरह से गंभीर ने दिलीप ट्रॉफी में वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस किया है उससे उनकी वापसी तय लग रही थी। लेकिन दुर्भाग्य ने गंभीर का फिर से साथ दिया और चयनकर्ताओं ने गंभीर को टीम में वापस नहीं लिया। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका
Trending
एक तरफ जहां गंभीर को टीम से बाहर रखा गया है तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में कोई खास कमाल नहीं दिखाने वाले रोहित शर्मा को टीम में जगह दी गई है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स चयनकर्ताओं के इस फैसले पर निराशा जताई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में राहुल द्रविड़ के नाम है अजब- गजब रिकॉर्ड, सचिन भी रह गए हैं पीछे
जहां क्रिकेट फैन्स इस फैसले पर अपना भड़ास ट्वीटर पर निकाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के महान कप्ताम में से एक सौरव गांगुली ने भी चयनकर्ताओं के फैसले पर अपनी बात रखी है। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
गांगुली ने कहा है कि रोहित शर्मा को टीम में जगह दिया जाना अच्छी बात है जिससे रोहित का टेस्ट क्रिकेट में खेलने का आत्मविश्वास बढ़ेगा और साथ ही गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा ने कहीं बेहतर बल्लेबाज हैं। PICS: अजोबी-गरीब हेयरस्टाइल के लिए मशहूर केएल राहुल का नया लुक जरूर देखें
इसके साथ – साथ गांगुली ने सीधे तौर पर यह कहा था कि रोहित शर्मा की जगह मैं चेतेश्वर पुजारा को ज्यादा महत्व दूंगा। भारत में बनेगी वर्ल्ड की तीसरी 'ड्रॉप-इन' क्रिकेट पिच
लेकिन गांगुली ने इस बात पर अपनी सहमती जताई है कि खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके देने चाहिए जैसा कि रोहित शर्मा के साथ हो रहा है। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकट में किए गए परफॉर्मेंस के बारे में गांगुली ने बताया कि विदेशी धरती पर जहां बाउंस और सीम गेंदबाजी होती है वहां रोहित शर्मा को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है ।
मुझे लगता है कि रोहित को खुद को साबित करने के लिए सही मौके मिल रहे हैं। इसके साथ – साथ सौरव गांगुली ने आने वाले 13 टेस्ट मैचों में यदि मुझे रोहित और पुजारा में फैसला करना हो तो मै पुजारा के साथ जाउंगा। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में क आदर्श क्रिकेटर हैं। दलीप ट्रॉफी में पुजारा का अनोखा कमाल, इंडिया रेड की शुरुआत लड़खड़ाई
गांगुली ने रोहित को सलाह देते हुए कहा है कि अब रोहित शर्मा पर है कि कैसे वो टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करते हैं।