Sourav Ganguly to play for Libra Legends in Masters Champions League ()
मुंबई , 30 नवंबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) में लिर्बा लेजेंड्स नाम की फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। इस लीग में सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ी ही खेलेंगे। इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें होंगी और इसके मैच टी-20 फॉर्मेट के होंगे। इस लीग को पहले ही आईसीसी की मान्यता मिल चुकी है।
लीग का पहला संस्करण अगले साल 28 जनवरी से शुरू होगा और 14 फरवरी तक चलेगा। लीग में छह टीमों में 90 खिलाड़ी होंगे। इसके मैच यूएई के अलग-अलग स्टेडियमों में होंगे।
एजेंसी