Sourav Ganguly unveils own statue at Balurgha ()
बालुरघाट (पश्चिम बंगाल), 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में अपनी विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। दिनाजपुर के बालुरघाट में बिकास मैदान में गांगुली की आठ फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है।
कोलकाता से मालदा होते हुए पदातिक एक्सप्रेस से यहां पहुंचे गांगुली के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा और वे लगातार 'दादा, दादा' के नारे लगाते रहे।
प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गांगुली ने प्रतिमा के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनमें से एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी की है।