IN-A vs SA-A 3rd unofficial ODI: साउथ अफ्रीका-ए ने बुधवार, 19 नवंबर को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंडिया-ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल मुकाबले में 326 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 73 रनों से शानदार जीत हासिल की।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि राजकोट के मैदान पर इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और रिवाल्डो मूनसामी ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और दोनों ने ही शतकीय पारी खेली। आलम ये रहा कि इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 गेंदों पर 241 रनों की साझेदारी हुई।
19 साल के प्रीटोरियस ने तूफानी बल्लेबाज़ी की और 98 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के ठोककर 123 रन बनाए। वहीं रिवाल्डो मूनसामी ने 130 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के ठोककर 107 रन जोड़े। इन दोनों की शतकीय पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका-ए ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 325 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।