नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज डेन पीड ने कहा कि पिछले वर्ष साउथ अफ्रीका-ए टीम के साथ भारत दौरे से उन्हें यहां खेलने का आत्मविश्वास हासिल हुआ। उल्लेखनीय है कि दिल्ली टेस्ट पीड के करियर का दूसरा ही टेस्ट है और वह करियर शुरू करने के साथ लगातार तीसरी पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं।
पीड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि केरल में पिछले वर्ष हुए यूथ टूर्नामेंट से उन्हें स्पिन गेंदबाज के रूप में विकास करने का भरपूर मौका मिला।
पीड ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केरल में खेलने का अनुभव काफी अच्छा रहा। कोटला का विकेट केरल जैसा ही है। करुण नायर और भारतीय उपमहाद्वीप के स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलना अच्छा अनुभव देने वाला साबित हुआ।"