एक पारी में चटकाए पूरे 10 विकेट, साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने मचाया धमाल
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सीन व्हाइटहेड (Sean Whitehead) ने फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। चार दिवसीय फ्रेंचाइज सीरीज में साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हुए ईस्टर्न स्ट्रॉम...
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सीन व्हाइटहेड (Sean Whitehead) ने फर्स्ट क्लास मैच के दौरान एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। चार दिवसीय फ्रेंचाइज सीरीज में साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हुए ईस्टर्न स्ट्रॉम की टीम के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया।
व्हाइटहेड ने 12.1 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 10 विकेट चटकाए। जिसके चलके 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न स्ट्रॉम 65 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान उन्होंने दो बल्लेबाजों स्टम्प, तीन एलबीडबल्यू, चार कैच और एक को कॉट एंड बोल्ड आउट किया।
Trending
बता दें कि यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले साल 1906 में बर्ट वॉग्लर (Bert Vogler) ने 26 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले साल 2007 में मारियो ओलिवियर ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
OF THE BEST @swd_cricket spinner Sean Whitehead claimed a brilliant 10/36 in 12.1 overs in the second innings of his side's #4DaySeries match against @EasternsCricket
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) November 20, 2021
He also bagged 5/64 in the first innings to set a new SWD First-Class record of 15/100 #BePartOfIt pic.twitter.com/bneDh7l4Rs
व्हाइटहेड ने पहली पारी में भी 64 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ बल्लेबाजों में 66 और 49 रन की पारी खेली। उनके इस ऑलराउंड खेल की बदौलत साउथ वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की टीम ने 120 रनों से मुकाबला जीता।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
24 वर्षीय व्हाइटहेड बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज करते ही है दाएं हाथ से बल्लेबाजी। वह 2016 में बांग्लादेश में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए थे।