साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA WTC Final) के खिलाफ होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final 2025) के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है साउथ अफ्रीका की टीम में रफ्तार के सौदागर एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को जगह नहीं मिली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया है। इस वीडियो में खुद टीम के कैप्टन टेम्बा बावुमा अपनी 15 सदस्यीय टीम दुनिया के सामने रखते नज़र आए हैं। इस टीम में 150Kph की रफ्तार से गेंद डालने वाले 31 वर्षीय पेसर एनरिक नॉर्खिया का नाम शामिल नहीं है।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में ये दिग्गज गेंदबाज़ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहा है जहां उन्होंने 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। आपको बता दें आईपीएल से पहले नॉर्खिया अपनी बैक इंजरी से काफी परेशान थे जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नहीं खेल पाए थे और वो घरेलू टी20 टूर्नामेंट एसए20 के सीजन से भी बाहर हो गए थे।
Defining moments. Unshakable character. This is what Test cricket’s all about .
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) May 13, 2025
As we look to the battle that awaits, we acknowledge growth and reward perseverance .
This isn’t just a squad; it’s a statement of intent and a true reflection of grit.#WTC25 #WozaNawe… pic.twitter.com/qa1de9NFWX