Advertisement

SA vs IND: भारत से टक्कर लेने के लिए SA टीम का ऐलान, टी-20 और वनडे में मारक्रम होंगे कप्तान

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी-20 में एडेन मारक्रम कप्तानी करेंगे जबकि टेस्ट में टेम्बा बावुमा कप्तान होंगे।

Advertisement
SA vs IND: भारत से टक्कर लेने के लिए SA टीम का ऐलान, टी-20 और वनडे में मारक्रम होंगे कप्तान
SA vs IND: भारत से टक्कर लेने के लिए SA टीम का ऐलान, टी-20 और वनडे में मारक्रम होंगे कप्तान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 04, 2023 • 01:29 PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी सभी प्रारूपों की टीम का ऐलान कर दिया है। 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वरिष्ठ खिलाड़ियों टेम्बा बावुमा और कगिसो रबाडा को व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया गया है। जबकि बावुमा की अनुपस्थिति में, एडेन मार्क्रम को वनडे और टी-20 टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 04, 2023 • 01:29 PM

इसके अलावा, एनरिक नॉर्खिया और वेन पार्नेल की जोड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थी क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी क्रमशः पीठ और कंधे की चोटों से उबर रहे हैं। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोट लगने के बाद ये खिलाड़ी प्रोटियाज़ की 2023 वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल नहीं हो पाए थे।

Trending

गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी की गेंदबाजी तिकड़ी सीरीज के तीसरे टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इसके बजाय वो टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत 14 से 17 दिसंबर तक घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में बुलाया गया है। टी-20 टीम में विस्फोटक बल्लेबाज डोनोवन फरेरा, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर शामिल हैं। 

Advertisement

Read More

Advertisement