India vs South T20I Series: भारत के खिलाफ जून में होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को मौका मिला है, जो साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक टी-20 चैलेंज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। 21 वर्षीय स्टब्स आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। इस आईपीएल अब तक उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है।
इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी वापसी हुई है। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। नॉर्खिया ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के दौरान फिट होकर मैदान पर वापसी की है।
भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 कटक में 12 जून को, तीसरा टी-20 विशाखापत्तनम में 14 जून को, चौथा टी-20 राजकोट में 17 जून को और पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा।