faf du plessis (Twitter)
सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज वान डर डुसेन गुरुवार से यहां सुपर स्पोर्ट पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में पदार्पण करेंगे। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि डुसेन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि जुबैर हमजा तीन पर और वह खुद नंबर चार पर उतरेंगे।
डु प्लेसिस ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ड्वैन प्रिटोरियस भी पदार्पण कर सकते हैं और वह नंबर सात पर उतर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "जब उन्होंने (डुसेन ने) वनडे में हमारे साथ क्रिकेट की शुरुआत की थी तो वह परिपक्व थे और वह उनमें से हैं जो खेल को अच्छी तरह से जानते हैं।"