India vs South Africa T20I: साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) भारत के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (15 जून) को इसकी जानकारी दी। मार्करम कोविड पॉजिटिव होने के कारण सीरीज के पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल भी नहीं खेल पाए थे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी कर बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद मार्करम ने आइसोलेशन में सात दिन पूरे कर लिए हैं। लेकिन वो सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को लेकर भी अपडेट दी गई, जो कलाई की चोट के कारण पिछले दो मुकाबले नहीं खेल पाए हैं। बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि टीम का मेडिकल स्टाफ डी कॉक की चोट पर लगातार नजर बनाए हुए है। चोट में हुए सुधार के आकलन के बाद उनके आखिरी दो मैच खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
Aiden Markram!#Cricket #SAvIND #SouthAfrica #AidenMarkram pic.twitter.com/HSmzX2JU3m
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 15, 2022