होबार्ट, 11 नवंबर (CRICKETNMORE)| मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज डेविड मिलर (139) और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (125) के बीच चौथे विकेट के लिए 252 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गेंदबाजों के कमाल प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम ने मिलर और डु प्लेसिस के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर खड़ा।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम शॉन मार्श (106) के शानदार शतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 280 रन तक ही पहुंच सकी।
321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट क्रिस लिन (0), कप्तान एरॉन फिंच (11) और ट्रेविस हेड (6) के विकेट गंवा दिए।