South Africa WTC 2025 Champion: एडेन मार्करम (Aiden Markram) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी का अपना 27 साल का सूखा खत्म कर दिया।
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीकी टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों से आगे खेलने उतरी थी।
टॉप स्कोरर रहे मार्करम ने विजयी शतक जड़ते हुए 207 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 136 रन की पारी खेली। वहीं बावुमा ने 134 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके जड़े। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा वियान मुल्डर ने 27 रन और डेविड बैडिंघम ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया।