South Africa vs Australia (Twitter)
ब्लोमफोंटेन, 5 मार्च | जानेमन मलान (नाबाद 129) के बेहतरीन शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने मानगोंग ओवल मैदान पर खेले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। लुंगी नगिदी ने छह विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 48.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
इस मुकाबले में एक नहीं दो खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। मलान को उनके शानदार शतक और लुंगी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए।