Advertisement

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया,शतक जड़कर ये बना मैन ऑफ द मैच

1 मार्च,नई दिल्ली।  हेनरिक क्लासेन के बेहतरीन शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान

Advertisement
South Africa Cricket Team
South Africa Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2020 • 09:11 AM

1 मार्च,नई दिल्ली।  हेनरिक क्लासेन के बेहतरीन शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2020 • 09:11 AM

क्लासेन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे हेनरिक क्लासे ने 114 गेंदों में 7 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने 70 गेंदों में 64 रन औऱ काइल वेरिनी ने 64 गेंदों में 48 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, मिचेल स्टार्क ने दो औऱ जोस हेजलवुड ने एक विेकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 45.1 ओवरो में सिर्फ 217 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ 94 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। मार्नस लाबुशेन ने 41 रन बनाकर उनका साथ निभाया। लेकिन इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एनरिक नॉर्टजे-तबरेज शम्सी ने 2-2, केशव महाराज औऱ एंडिले फेहलुकवायो ने 1-1 विकेट हासिल किया।
 

Advertisement

Advertisement