Advertisement

डेविड मिलर के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका ने जीती 2-0 से जीती टी20 सीरीज

पॉचेफस्ट्रम, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| डेविड मिलर (नाबाद 101) के तूफानी शतक और हाशिम अमला के 85 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार को बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 83 रनों से हरा दिया। साउथ

Advertisement
South Africa beat Bangladesh by 83 runs to clinch t20i series 2-0
South Africa beat Bangladesh by 83 runs to clinch t20i series 2-0 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 30, 2017 • 11:44 AM

पॉचेफस्ट्रम, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| डेविड मिलर (नाबाद 101) के तूफानी शतक और हाशिम अमला के 85 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार को बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 83 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में 141 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 30, 2017 • 11:44 AM

इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो टी-20 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। 

Trending

मिलर ने इस मैच में टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने महज 36 गेंदों में नौ छक्के और सात चौकों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। अमला ने 51 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए। 

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

साउथ अफ्रीका ने 78 के कुल स्कोर तक मैंदोलिशो मोशेहले (5), ज्यां पॉल ड्यूमिनी (4) और अब्राहम डिविलियर्स (20) के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन फिर मिलर और अमला ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए विशाल स्कोर की नीवं रखी।

अमला को 157 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शैफउद्दीन ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। लेकिन उनके जाने के बाद भी मिलर ने अपना तूफान जारी रखा। मिलर ने अधीकतर समय स्ट्राइक अपने पास रखी। अमला के स्थान पर आए फरहान बेहदरीन ने सिर्फ पांच गेंदें खेलीं और छह रन बनाए। वह मिलर के साथ नाबाद लौटे। 

विशाल लक्ष्य के आगे बांग्लादेशी टीम पूरी तरह से ढह गई। उसके सिर्फ चार बल्लेबाज की दहाई का आंकड़ा छू सके। सोम्य सरकार ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। महामदुल्लाह ने 24, शैफउद्दीन ने 23 रन बनाए बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 13 रनों का योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement