Quinton De Kock (Twitter)
5 फरवरी,नई दिल्ली। क्विटन डी कॉक (107) और टेम्बा बावुमा (98) की बेहतरीन पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विेकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
डी कॉक को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। इंग्लिश टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे जो डेन्ली ने 103 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। वहीं निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 40 रनों का अहम योगदान दिया।