India vs South Africa 2nd Test Day 5 Highlights: मार्को यान्सेन (Marco Jansen) के ऑलराउंड प्रदर्शन औऱ साइमन हार्मर (Simon Harmer) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 408 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह सबसे बड़ी हार है।
इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे रविंद्र जडेजा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और 87 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमे चौके 4 और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। उनके अलावा दूसरा टॉप स्कोर 16 रन रहा,जो वॉशिंगटन सुंदर से आया। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे।