2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया
कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (31 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।...
कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (31 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड के 189 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 18 रन के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लदा। इकसे बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने रासी वैन डर डुसेन (31 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद बावुमा और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की अटूट साझेदारी हुई।
Trending
बावुमा ने 79 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। वहीं मार्करम ने 39 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा।
नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन और आर्यन दत्त ने एक-एक विकेट लिया।
RESULT | SOUTH AFRICA WIN BY 8 WICKETS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 31, 2023
A 102-run third wicket partnership between Temba Bavuma (90*) and Aiden Markram (51*) took the Proteas to a convincing victory over the Netherlands to take the lead in the Betway ODI series#SAvNED #BePartOfIt pic.twitter.com/wLssFoGGKV
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नीदरलैंड की टीम 46.1 ओवर में 189 रन ही बना सकी। तेजा निदामनुरु ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 45 रन की पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
साउथ अफ्रीका के लिए सिसांडा मगला और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन, एनरिक नॉर्खिया ने दो, मार्को यान्सेन और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।