कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (31 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड के 189 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 18 रन के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लदा। इकसे बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने रासी वैन डर डुसेन (31 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद बावुमा और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की अटूट साझेदारी हुई।
बावुमा ने 79 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। वहीं मार्करम ने 39 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा।