Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, तीसरा टेस्ट पारी और 118 रन से जीता

जोहांसबर्ग, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| मेजबान साउथ अफ्रीका ने न्यू वंडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका को पारी और 118 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबानों ने तीन टेस्ट

Advertisement
श्रीलंका को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, तीसरा टेस्ट पारी और 118 रन से जी
श्रीलंका को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, तीसरा टेस्ट पारी और 118 रन से जी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2017 • 11:21 AM

जोहांसबर्ग, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| मेजबान साउथ अफ्रीका ने न्यू वंडर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका को पारी और 118 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मेजबानों ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2017 • 11:21 AM

साउथ अफ्रीका ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी (155) और हाशिम अमला (134) की शानदार पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 426 रन बनाए थे। 

Trending

तीसरे दिन श्रीलंका मेजबान टीम के सामने पूरी तरह से बिखर गई और एक ही दिन में अपनी दोनों पारियों में ऑल आउट हो कर मैच गंवा बैठी। दूसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाते हुए 80 रन बनाए थे। तीसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम अपने खाते में कुल 51 रन ही जोड़ पाई और बाकी के छह विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गई। धोनी के इस चहेते क्रिकेटर ने क्रिकेट को किया शर्मसार, जरूर देखें

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और पूरी टीम 177 रनों पर आउट होकर हार झेलने पर मजबूर हो गई। 

इस मैच में श्रीलंका का सिर्फ एक ही बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार कर सका। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरी पारी में 50 रन बनाए। वहीं पहली पारी में कुशल मेंडिस (41) श्रीलंका की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। 

पहली पारी में मेजबान टीम की तरफ से कागिसो रबादा और वारनेन फिलेंडर ने तीन-तीन विकेट लिए। व्यान पारनेल और डुनने ओलीवर को दो-दो सफलता मिली। कप्तानी को लेकर कोहली ने दिया विराट बयान, सुनकर इंग्लैंड खेमे की उड़ सकती है नींद

दूसरी पारी में वारनेल को चार विकेट मिले। ओलीवर को तीन और रबादा दो विकेट लेने में सफल रहे। फिलेंडर को एक विकेट मिला। 

ड्यूमिनी को मैन ऑफ द मैच और डीन एल्गर को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

Advertisement

TAGS
Advertisement