Cricket Image for WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 158 रनों से रौंदकर जीती सी (Image Source: Twitter)
केशव महाराज (5/36) और कागिसो रबाडा (3/44) की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन वेस्टइंडीज को 158 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। साउथ अफ्रीका ने विंडीज को जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जबाव में विंडीज की टीम दूसरी पारी में 165 रन पर ही सिमट गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से महाराज और रबाडा के अलावा लुंगी एंगिडी ने एक विकेट लिया। रबाडा को प्लेयर ऑफ द मैच और क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।