Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी–20 में वेस्टइंडीज को 69 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने तीसरे ट्वेंटी–20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वाइक के धुंआधार नाबाद शतक और आलराउंडर डेविड वीज के पांच विकेट की बदौलत

Advertisement
SAvsWI
SAvsWI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:20 PM

डरबन/नई दिल्ली, 15 जनवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका ने तीसरे ट्वेंटी–20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वाइक के धुंआधार नाबाद शतक और आलराउंडर डेविड वीज के पांच विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज को 69 रनों से हरा दिया। क्रिस गेल की शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच अपने नाम कर लिये थे लेकिन वह तीनों मैच जीत पाने में कामयाब नहीं हो सकी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 195 रन बनाये इसके जवाब में वेस्ट स्टइंडीज की टीम 126 पर ही सिमट गयी और एक ओवर के शेष रहते 69 रन से मैच हार गयी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:20 PM

वाइक ने 70 गेंदों में नौ शतकों की मदद से नाबाद 114 रन बनाये इससे पहले हेंड्रिक्स कीरोन पोलार्ड की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे और 32 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गये। वीज ने 16 गेंदों में 21 रन बनाये। वेस्टइंडीज की टीम 196 रन का पीछे करने के लिये मैदान में उतरी लेकिन वह साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सकी। पहला विकेट स्मिथ के रूप में 46 रन पर गिरा। सीमंस ने टीम के लिये सर्वाधिक 49 बन बनाये और वह वीज का दूसरा शिकार बने। वीज ने चार ओवर में 23 रन देकर पांच विके लिये और अपनी टीम को जीत में मदद की।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement