'इस हार को निगलना मुश्किल ' कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया इस कारण नीदरलैंड के हाथों हारी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma ने नीदरलैंड के हाथों मिली हार को लेकर निराशा व्यक्त की है
नीदरलैंड ने रविवार (6 नवंबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 8 विकेट गवांकर 145 रन ही बना सकी।
हार के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका की हार को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है और कहा की इससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
Trending
मैच के बाद टेम्बा वावुमा ने कहा, “ बहुत निराशाजनक, हम इस मैच से पहले वास्तव में अच्छा खेले। हम जानते थे कि यह करो या मरो वाला मैच था और अहम समय पर हम हार गए। इस हार को निगलना मुश्किल है, हमें नॉकआउट में पहुंचने का विश्वास था। इस प्रदर्शन से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। सबसे पहले मैं अपनी बात करूंगा , टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला करना और उन्हें 158 रन बनाने देना हमारे लिए सहीं नहीं था। बल्ले से हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तरह ही फंसे हुए नजर आए। हमनें महत्वपूर्ण समय पर अपने विकेट गवांए।उन्होंने मैदान के आकार का अच्छा इस्तेमाल किया और हम काम पूरा नहीं कर पाए।”
Also Read: Today Live Match Scorecard
बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में बावुमा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 5 मैच में वह कुल 70 रन ही बना पाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 36 रन रहा। साउथ अफ्रीका ने पांच मैच में दो हार- दो जीत और एक रद्द मैच के साथ अपना सफर इस वर्ल्ड कप में समाप्त किया।