Advertisement
Advertisement
Advertisement

14 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम, देखें टेस्ट,टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल 

साउथ अफ्रीका अगले साल जनवरी-फरवरी में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। 2007 के बाद यह पहली बार होगा कि साउथ अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ...

Advertisement
 South Africa confirm two-Test, three-T20I series against Pakistan
South Africa confirm two-Test, three-T20I series against Pakistan (Image Credit: Twitter)
IANS News
By IANS News
Dec 09, 2020 • 04:32 PM

साउथ अफ्रीका अगले साल जनवरी-फरवरी में दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। 2007 के बाद यह पहली बार होगा कि साउथ अफ्रीका पाकिस्तान का दौरा करेगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और 26 जनवरी से नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले क्वारंटीन रहेगी।

IANS News
By IANS News
December 09, 2020 • 04:32 PM

यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी, जिसका दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में शुरू होगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के तीनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Trending

क्रिकबज ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ के हवाले से लिखा, "यह देखना संतोषजनक है कि कई देश पाकिस्तान लौट रहे हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका उन देशों में गिने जाने से खुश है। मैंने एक बार से ज्यादा पाकिस्तान का दौरा किया है और मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि पाकिस्तान के लोग क्रिकेट को लेकर कितने जुनूनी हैं।"

इस सीरीज के लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निदेशक जाकिर खान ने कहा, "साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले सीरीज पाकिस्तान में क्रिकेट की पूर्ण बहाली की प्रक्रिया को पूरा करेगी जो 2015 से शुरू हुई थी। इस प्रक्रिया को हालांकि 2019-20 सीजन में सही मुकाम मिला जब पाकिस्तान ने श्रीलंका, बांग्लादेश, मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब की मेजबानी की, साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग की भी।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका टीम की सुरक्षा में हम किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, ताकि दोनों टीम के खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकें और पूरे विश्व का अपने खेल से मनोरंजन कर सकें।"

तीन टी-20 मैचों की सीरीज 11, 13, 14 फरवरी को खेली जाएगी।

पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका टेस्ट,टी-20 सीरीज का शेड्यूल ( South Africa Tour Of Pakistan 2020 Schedule)

26-30 जनवरी, पहला टेस्ट, करांची

04-08 फरवरी, दूसरा टेस्ट,रावलपिंडी

11 फरवरी, पहला टी-20 इंटरनेशनल, लाहौर

13 फरवरी, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, लाहौर

14 फरवरी, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, लाहौर
 

Advertisement

Advertisement