Advertisement

भारत के खिलाफ जीत से भी साउथ अफ्रीका को फायदा नहीं, 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री अभी भी मुश्किल

साउथ अफ्रीका भारत से गुरूवार को पहला वनडे नौ रन से जीतने के बावजूद आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग तालिका में 11वें स्थान पर है। इस स्थिति से वह अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड

Advertisement
भारत के खिलाफ जीत से भी साउथ अफ्रीका को फायदा नहीं, 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री अभी भी मुश्किल
भारत के खिलाफ जीत से भी साउथ अफ्रीका को फायदा नहीं, 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री अभी भी मुश्किल (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Oct 07, 2022 • 02:25 PM

साउथ अफ्रीका भारत से गुरूवार को पहला वनडे नौ रन से जीतने के बावजूद आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग तालिका में 11वें स्थान पर है। इस स्थिति से वह अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकता है।

IANS News
By IANS News
October 07, 2022 • 02:25 PM

यदि साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप भी कर ले और इंग्लैंड के खिलाफ घर में वनडे मैच भी जीत ले और हॉलैंड के खिलाफ निलंबित घरेलू सीरीज के बचे दोनों मैच भी जीत ले तो भी उसका वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल है।

Trending

भारत सुपर लीग तालिका में छठे स्थान पर है। केवल जिम्बाब्वे (12वें) और हॉलैंड (13वें) तालिका में साउथ अफ्रीका से पीछे हैं।

साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले 13 मैचों में मात्र चार जीत के साथ 11वें स्थान पर था। सुपर लीग तालिका में कुल 13 टीमों को रैंकिंग मिली है। निचले स्थान की पांच टीमें दो साल की सुपर लीग क्वालिफिकेशन अवधि के बाद एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

साउथ अफ्रीका ने अगले साल घरेलू टी20 लीग के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज छोड़ दी थी जिससे उसे 30 सुपर लीग अंक गंवाने पड़े। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड से इंग्लैंड में सीरीज 1-1 से बराबर खेली लेकिन इससे उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement