भारत के खिलाफ जीत से भी साउथ अफ्रीका को फायदा नहीं, 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री अभी भी मुश्किल (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका भारत से गुरूवार को पहला वनडे नौ रन से जीतने के बावजूद आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग तालिका में 11वें स्थान पर है। इस स्थिति से वह अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकता है।
यदि साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप भी कर ले और इंग्लैंड के खिलाफ घर में वनडे मैच भी जीत ले और हॉलैंड के खिलाफ निलंबित घरेलू सीरीज के बचे दोनों मैच भी जीत ले तो भी उसका वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल है।
भारत सुपर लीग तालिका में छठे स्थान पर है। केवल जिम्बाब्वे (12वें) और हॉलैंड (13वें) तालिका में साउथ अफ्रीका से पीछे हैं।