ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका रचेगी वन डे में नया इतिहास
12 अक्टूबर,केपटाउन (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज पांचवें और सीरीज के आखिरी वन डे मैच में साउथ अफ्रीका के पास वन डे में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीरीज में 0-4 से पीछे
12 अक्टूबर,केपटाउन (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज पांचवें और सीरीज के आखिरी वन डे मैच में साउथ अफ्रीका के पास वन डे में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीरीज में 0-4 से पीछे चल रही है।
खुल गया राज, अश्विन की सफलता के पीछे उनकी 'लकी' बेटी अकिरा का हाथ है...
कैपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले मुकाबले में अगर आज साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दे देती है। तो वह वर्ल्ड की पहली ऐसी टीम बन जाएगी जो द्विपक्षीय वन डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्विप करेगी।
Trending
UNBREAKABLE: गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है, ऐसा कारनामा सिर्फ गंभीर के नाम दर्ज है
इससे पहले साल 2012 मे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों में सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीतनें में नाकाम रही थी। चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
BREAKING: अश्विन ने लिखा नया इतिहास, हरभजन के रिकॉर्ड की करी बराबरी
एबी डी विलियर्स के बिना खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम ने पूरी सीरीज में बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया है। जबकि स्टार खिलाड़ियों से भरी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। जिसके चलते पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम आज के मुकाबले मे भारी दवाब में होगी और साउथ अफ्रीका के पास मौका होगा कि वह वन डे में नया इतिहास रचे।