Advertisement
Advertisement
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा को लेकर मिले आश्वासन से खुश है साउथ अफ्रीका

हेडिंग्ले, 24 मई | मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट जगत में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को यहां एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी

Advertisement
साउथ अफ्रीका.चैंपियंस ट्रॉफी
साउथ अफ्रीका.चैंपियंस ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2017 • 05:27 PM

हेडिंग्ले, 24 मई | मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट जगत में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को यहां एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका को इस श्रृंखला के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी और फिर टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। टीम तकरीबन तीन महीने इंग्लैंड में रहेगी। मैनचेस्टर में हुए आंतकी हमले के बाद दक्षिण अफ्रीका की सुरक्षा को लेकर चिंता गहरा गई थी लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद टीम प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम हिन्दी में पहली बार

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी के हवाले से लिखा है, "खिलाड़ियों को काफी चिंता थी। उनमें इस बात को लेकर काफी चर्चा थी। हम ईसीबी और सुरक्षा मैनेजर से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने हमें सुरक्षा को लेकर आश्वसन और गारंटी दी है और अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है। हमसे कहा गया है कि स्टेडियम, अभ्यास सत्र के दौरान पर्याप्त सुरक्षा रहेगी।" दौरे का आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका को मैनचेस्टर में ही खेलना है और टीम जिस होटल में ठहरेगी, वह आतंकी वारदात वाली जगह के बिल्कुल पास है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2017 • 05:27 PM

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टीम मैनेजर ने कहा, "आखिरी टेस्ट मैच के लिए जब हम मैनचेस्टर आएंगे तो हमारा होटल उस स्थान से काफी करीब होगा जहां हमला हुआ है। इसलिए हमारी चिंता जायज थी। मेरा मानना है कि प्रक्रिया शुरू हो गई है और खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं।" इससे पहले आईसीसी ने भी हमले के बाद ईसीबी से पुख्ता सुरक्षा इंतजामात को लेकर बातचीत की थी। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement