Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान,6 नए खिलाड़ियों को मिली जगह

केप टाउन, 17 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका ने सोमवार को इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया जिसमें छह नए खिलाड़िको जगह दी है। इन छह खिलाड़ियों में पीटर मलान

Advertisement
South Africa Cricket Team
South Africa Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 17, 2019 • 08:33 AM

केप टाउन, 17 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका ने सोमवार को इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया जिसमें छह नए खिलाड़िको जगह दी है। इन छह खिलाड़ियों में पीटर मलान और रुडी सेकेंड के नाम शामिल हैं। साउथ अफ्रीका ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 17, 2019 • 08:33 AM

इन दोनों के अलावा डेन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, बेयुरान हेंड्रिक्स, और ड्वायन प्रीटोरियस को भी टेस्ट टीम में चुना गया है। इन चारों ने अभी तक टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है।

Trending

आईसीसी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के स्वतंत्र चयनकर्ता लिंडा जोंडी के हवाले से लिखा है, "छह नए खिलाड़ियों का टीम में आना बताता है कि हम हमारी नीति के मुताबिक चल रहे हैं जिसमें हम फ्रेंचाइजी स्तर पर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।"

भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोटिल हुए स्पिनर केशव महाराज की भी टीम में वापसी हुई है। सेनुरान मुथुसामी और डेन पीट को टीम से बाहर जाना पड़ा है। हरफनमौला खिलाड़ी आंदिले फेहुलक्वायो को भी टीम में वापसी हुई है।

टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, बेयुरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मलान, एडिन मार्कराम, जुबेर हमजा, एनरिक नोर्टजे, डेन पीटरसन, आंदिले फेहुलक्वायो, वार्नोन फिलेंडर, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, रुडी सेकेंड, रासी वान डर डुसेन।
 

Advertisement

Advertisement