डरबन वनडे : वार्नर, स्मिथ ने आस्ट्रेलिया की टीम के लिए किया कमाल, साउथ अफ्रीका को 371 का लक्ष्य
डरबन, 5 अक्टूबर | सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (117) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (108) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को किंग्समीड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने
डरबन, 5 अक्टूबर | सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (117) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (108) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को किंग्समीड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने 372 रनों की विशाल चुनौती रखी है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 371 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।
IN PICS: देखिए हरभजन सिंह की इकलौती साली से, अदाएं ऐसी की आप खो जाएगें
वार्नर ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके एवं दो छक्के लगाए, जबकि स्मिथ ने 107 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया। वार्नर इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले अस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मार्क वॉ के नाम यह रिकार्ड था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी।
PHOTOS: नवोजत सिंह सिद्धू की बेटी स्वर्ग लोक की अप्सरा से कम नहीं, देखिए फोटो
इन दोनों के अलावा एरॉन फिंच ने 53 रनों की पारी खेली। फिंच ने वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 110 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने महज 13.1 ओवर में यह रन जोड़े। 34 गेंदों पर तीन चौके एवं चार छक्के लगाने वाले फिंच को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पवेलियन की राह दिखाई। लेकिन इसके बाद वार्नर ने कप्तान के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। ताहिर ने 234 के कुल स्कोर पर वार्नर को पवेलियन भेजा। स्मिथ का विकेट डेल स्टेन ने लिया।
आउट होने से पहले स्मिथ ने जॉर्ज बैले (28) के साथ 46 और मिशेल मार्श (2) के साथ 20 रनों की साझेदारी की। अंत में ट्रेविस हेड (35) और मैथ्यू वेड (17) ने आतिशी पारियां खेलते हुए टीम को विशाल लक्ष्य प्रदान किया।
SALUTE: बेटी थी आईसीयू में भर्ती फिर भी अपने देश के लिए खेलता रहा भारत का यह दिग्गज
हेड ने 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया, वहीं वेड ने आठ गेंदों में एक चौका एक छक्का जड़ा। साउथ अफ्रीका की तरफ से ताहिर और स्टेन ने दो-दो विकेट लिए। कागिसो रबादा और अंदिले फेहुलकवायो को एक-एक विकेट मिला।
हिट मैन रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, अपने नाम किया पहली बार ये हैरत भरा कारनामा
पांच मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi