Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs SA: वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट के पहले दिन हुआ सिर्फ 15 ओवर का खेल, एडने मार्करम हुए फ्लॉप

West Indies vs South Africa 1st Test: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 15 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस

Advertisement
WI vs SA: वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट के पहले दिन हुआ सिर्फ 15 ओवर का खेल, एडने मार्करम हु
WI vs SA: वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट के पहले दिन हुआ सिर्फ 15 ओवर का खेल, एडने मार्करम हु (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 08, 2024 • 08:19 AM

West Indies vs South Africa 1st Test: वेस्टइंडीज औऱ साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 15 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले दिन के खेल के दौरान 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। टोनी डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 08, 2024 • 08:19 AM

साउथ अफ्रीका टीम को एकमात्र झटका स्टार बल्लेबाड एडेन मार्करम के रूप में लगा, जिन्होंने 34 गेंदों में का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। मार्करम को जेसन होल्डर ने बोल्ड कर के पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके साथी ओपनिंग बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले शानदार खेल दिखाया और 52 गेंदों में 32 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े।

Trending

बता दें कि पांच महीने पहले हुए न्यूजीलैंड दौरे के बाद साउथ अफ्रीका की यह पहली टेस्ट सीरीज है। उस सीरीज में साउथ अफ्रीका को कीवी टीम से दोनों मुकाबलों में हार मिली थी। 
इंग्लैंड के हाथों 3-0 से सीरीज गवाकर लौटी वेस्टइंडीज टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए। किर्क मैकेंजी की जगह कीसी कार्टी को डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं गेंदबाजी में केमार रोच की वापसी हुई, जो चोट के कारण इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं थे। वहीं जोमेल वरीकन और गुडाकेश मोती के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर टीम में हैं। 

साउथ अफ्रीका टीम में एकमात्र स्पिनर केशव महाराज हैं औऱ तेज गेंदबाजी में अनुभवी कागिसो रबाडा के अलावा लुंगी एंगिडी और वियान मल्डर हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), केमार रोच, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी, जोमेल वरिकन।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

साउथ अफ्रीका प्लेइंग XI: एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रयान रिकेल्टन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
 

Advertisement

Advertisement