Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs SA: रोच-मेयर्स ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए वेस्टइंडीज को दिया 324 रनों का लक्ष्य

सेंट लूसिया में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 21, 2021 • 09:29 AM
Cricket Image for WI vs SA: रोच-मेयर्स ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए वेस्टइंडीज को दिया
Cricket Image for WI vs SA: रोच-मेयर्स ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए वेस्टइंडीज को दिया (Image Source: Twitter)
Advertisement

सेंट लूसिया में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (5) औऱ कीरन पॉवेल (9) नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending


इससे पहले केमार रोच और काइल मेयर्स की शानदार गेंदबाजी की दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 174 रनों पर ढेर कर दिया। रोच ने 4 और मेयर्स ने 3 विकेट अपने खाते में डाले। 

पहली पारी की 149 रनों की बढ़ते के चलते साउथ अफ्रीका ने कैरेबियाई टीम को 324 रनों का लक्ष्य दिया।

साउथ अफ्रीका के लिए रैसी वैन डर डुसेन टॉप स्कोर रहे, वह 75 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। डुसेन के अलावा कागिसो रबाडा ने 40 रनों का योगदान दिया था। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में क्विंटन डी कॉक (96) और कप्तान डीन एल्गर (77) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 298 रन बनाए थे। 

इसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज पहली पारी में 149 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें जर्मेन ब्लैकवुड (49) और शाई होप (44) टॉप स्कोरर रहे। 
साउथ अफ्रीका ने लिए पहली पारी में वियान मुल्डर ने सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा रबाडा, लुंगी एंगिडी, केशव महाराज ने 2-2 और एनरिक नॉर्खिया ने 1 विकेट लिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement