फाफ डु प्लेसिस ने अपने टीम के गेंदबाजों को दिया टी-20 सीरीज की जीत का श्रेय
कोलकाता, 10 अक्टूबर| साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। प्लेसिस ने कहा कि रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की
कोलकाता, 10 अक्टूबर| साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। प्लेसिस ने कहा कि रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत से सामना मुश्किल हो सकता है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार को टी-20 सीरीज का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इस तरह से साउथ अफ्रीका ने टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। प्लेसिस ने कहा, "टी-20 सीरीज जीतना एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है और वनडे सीरीज में टीम आत्मविश्वास से भरी होगी।"
प्लेसिस ने यह भी कहा कि यह एक नई प्रतियोगिता है और भारत भी इसकी शुरुआत एक नए सिरे से करेगा। कप्तान ने साथ ही टी-20 सीरीज की जीत के लिए बल्लेबाज जे.पी. ड्यूमिनी को भी श्रेय दिया।
उन्होंने कहा, "टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी थी, इस जीत के लिए आपको अपनी कुशलता पर गर्व होना चाहिए।" ड्यूमिनी को मैन ऑफ दी टूर्नामेंट घोषित किया गया और उन्होंने इस सीरीज को एक महान उपलब्धि बताया।
ड्यूमिनी ने कहा, "भारत में भारतीय टीम के साथ श्रृंखला खेलना हमेशा से मुश्किल रहा है। उनका यहां टी-20 में दुर्जेय रिकार्ड रहा है। हमारे लिए विश्व कप में जाने के रूप में यह श्रृंखला जीतना एक अच्छा प्रदर्शन है।" ड्यूमिनी ने कहा कि आगामी एकदिवसीय श्रृंखला काफी मुश्किल होने वाली है और वह पूरे उत्साह से इसका इंतजार कर रहे हैं।
(आईएएनएस)
Trending