South Africa vs England T20 & ODI Series: वॉरियर्स के 28 साल के गेंदबाज ग्लेंटन स्टरमैन को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इस घरेलू सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। टीम में 24 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इस टीम में सीनियर खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस की भी वापसी हुई है, जिन्होंने यूएई में जारी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।
कोरोनावायरस महामारी के बीच यह साउथ अफ्रीका की पहली इंटरनेशनल सीरीज है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा इस सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे। वह ग्रोइन इंजुरी के कारण भारत के साथ हुए सीरीज में नहीं खेल सके थे। रबाडा भी आईपीएल में खेल रहे हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में डुसरे स्थान पर हैं।
वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक (क्रिकेट) ग्रीम स्मिथ ने कहा, "हमारे लिए यह काफी अहम सीरीज है क्योंकि आने वाले साल में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है। मुझे उम्मीद है कि हम खासतौर पर टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने घरेलू दर्शकों को लम्बे समय बाद क्रिकेट का लुत्फ लेने का मौका देंगे।"