भारत के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के बाद आज साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम हुई अपने देश रवाना
कोलकाता, 17 मार्च| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता में एक दिन बिताने के बाद मंगलवार को दुबई के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हो गई। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोरानावायरस के कारण टीम की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी
कोलकाता, 17 मार्च| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता में एक दिन बिताने के बाद मंगलवार को दुबई के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हो गई। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोरानावायरस के कारण टीम की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए थे। मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई थी।
सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने आईएएनएस से कहा, "वे आज सुबह दुबई के लिए रवाना हो गए। दुबई से वे अपने-अपने स्थानों पर जाएंगे। कोरोनावायरस के कारण सीएबी द्वारा किए गए तैयारियों से वे काफी खुश थे।"
Trending
साउथ अफ्रीका को कोलकाता के रास्ते दुबई भेजने का इसलिए फैसला किया गया क्योंकि पश्चिम बंगाल में अब तक एक भी कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है।
भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था।
इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था।