South Africa Cricket Team (IANS)
कोलकाता, 17 मार्च| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता में एक दिन बिताने के बाद मंगलवार को दुबई के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हो गई। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोरानावायरस के कारण टीम की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए थे। मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई थी।
सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने आईएएनएस से कहा, "वे आज सुबह दुबई के लिए रवाना हो गए। दुबई से वे अपने-अपने स्थानों पर जाएंगे। कोरोनावायरस के कारण सीएबी द्वारा किए गए तैयारियों से वे काफी खुश थे।"
साउथ अफ्रीका को कोलकाता के रास्ते दुबई भेजने का इसलिए फैसला किया गया क्योंकि पश्चिम बंगाल में अब तक एक भी कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है।