Advertisement

केपटाउन टेस्ट : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब दक्षिण अफ्रीका

केपटाउन, 5 जनवरी - दक्षिण अफ्रीका यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जीत के काफी करीब है। उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ 41 रनों की दरकार है।  दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को

Advertisement
Pakistan tour of South Africa 2018-19
Pakistan tour of South Africa 2018-19 (Image - ICC/Twitter)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jan 05, 2019 • 11:59 PM

केपटाउन, 5 जनवरी - दक्षिण अफ्रीका यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जीत के काफी करीब है। उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ 41 रनों की दरकार है। 

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाकर 254 रनों की बढ़त ले ली थी। मेजबान टीम ने तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान को 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिससे उसे सिर्फ 41 रनों का लक्ष्य मिला है। 

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 88 रन असद शफीक ने मारे जिसके लिए उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। बाबर आजम ने 87 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शान मसूद ने 61 रनों की पारी खेली। इन ती बल्लेबाजों के दम पर ही पाकिस्तान 250 के पार पहुंच सकी। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कागिसो राबादा ने चार-चार विकेट लिए। वार्नोन फिलेंडर और डुआने ओलीवर को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 382 रनों के साथ की थी। दिन का पहला झटका उसे क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा। उन्होंने 78 गेंदों पर आठ चौके मारे। इसके बाद फिलेंडर 16, रबादा 11 और स्टेन 13 पवेलिनय लौट लिए। ओलीवर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी ने चार-चार विकेट चटकाए। 

मोहम्मद अब्बास और शान मसूद को एक-एक विकेट मिला। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
January 05, 2019 • 11:59 PM

आईएएनएस

Also Read
विराट को छुट्टी पर जाने की जरूरत : लोकेश राहुल

Advertisement
Advertisement

Advertisement