Temba Bavuma Thumb Stuck in Helmet: साउथ अफ्रीका ने डरबन के किंग्समीड में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। मेजबान टीम की कुल बढ़त 350 के पार पहुंच गई है और अभी भी उनके हाथ में 7 विकेट बचे हुए हैं। अफ्रीकी टीम को इस स्थिति में पहुंचाने में गेंदबाजों ने तो अहम भूमिका निभाई ही लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा का रोल भी काफी अहम रहा।
वो टेम्बा बावुमा ही हैं जिनकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 191 का स्कोर बनाया। बावुमा ने पहली पारी में 117 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन की जुझारू पारी खेली और उसके बाद दूसरी पारी मेें भी उन्होंने अर्द्धशतक लगाकर अफ्रीकी टीम को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी के दौरान वो एक मजेदार घटना के चलते भी लाइमलाइट में आ गए।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि डरबन के किंग्समीड में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टेम्बा बावुमा अपने हेलमेट को सही करने के लिए हेलमेट में अंगूठा डालते हैं तो उनका अंगूठा हेलमेट की ग्रिल में फंस जाता है और ये मज़ेदार घटना कैमरे में कैद हो जाती है। बावुमा के साथ हुई इस कॉमेडी का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Lord bavuma ke anguthe fas gye #SAvSL pic.twitter.com/OBXwVIlbgX
— biharmeme (@biharmemes) November 28, 2024