24 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। इस सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी भारी रह सकता है। हाल ही में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में मात दी है। जिसके बाद उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। वहीं मेहमान टीम श्रीलंका ने भी ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर उसे टेस्ट में नंबर 1 की कुर्सी से हटाया।
वीरेंद्र सहवाग आईपीएल की इस टीम के हेड कोच बनेंगे
साउथ अफ्रीका एबी डी’विलियर्स, डेल स्टेन और मोर्ने मॉर्केल जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना यह सीरीज खेलेगी। लेकिन पुराने आंकड़े अफ्रीकी टीम के साथ है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 22 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें 11 मैचों में साउथ अफ्रीका ने औऱ 5 मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। जबकि 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ खेले 10 टेस्ट मैचों में 8 में साउथ अफ्रीका ने और सिर्फ 1 मैच में श्रीलंका ने जीता है।