AU W vs SA W 2nd ODI: 17वीं कोशिश में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 84 रनों से रौंदा
AU W vs SA W 2nd ODI: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसर वनडे मुकाबले में 84 रनों से हराकर मुकाबला जीता है। अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
AU W vs SA W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (7 फरवरी) को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 84 रनों से रौंदते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार धूल चटाई है।
मारिजाने कैप ने मचाया धमाल
Trending
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम की जीत में अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मारिजाने कैप ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ही टीम की खराब शुरुआत के बाद पारी को संभालते हुए 87 गेंदों पर 75 रन जड़े वहीं इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 ओवर करके महज 12 रन खर्चे और 3 विकेट झटके डाले। कैप ने एलिसा हेली, फोएबे लिचफील्ड और बेथ मूनी की बड़ी विकेट चटकाई। अपने दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
17वीं कोशिश में जीती अफ्रीकी टीम
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक 17 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 15 में साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस दौरान एक मैच टाई भी रहा और फिर 17वीं कोशिश या कहे मैच में अफ्रीकी टीम ने सि़डनी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।
मैच का हाल
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद मारिजाने कैप (75) और ऐनी बॉश (44) की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने 45 ओवर में 229 रन बनाए। ये मैच बारिश से प्रभावित रहा जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया को 45 ओवर में 234 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। किम गार्थ ने सबसे अधिक रन बनाए और 48 गेंदों पर नाबाद 42 रन जोड़े, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को साथ नहीं मिला जिस वजह से पूरी टीम महज 29.3 ओवर में 149 रन बनाकर सिमट गई और मेहमान टीम ने मैच 84 रनों से जीत लिया। साउथ अफ्रीका के लिए कैप ने तीन विकेट चटकाए। वहीं आयन्द हलुबी, एलिम मार्क्स और नदीन डी क्लर्क ने 2-2 विकेट झटके। क्लो ट्राईऑन ने भी 4.3 ओवर में 14 रन देकर एक सफलता अपने नाम की। तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।