T20I Tri Series: भारत को फाइनल में मिली करारी हार, अकले क्लो ट्रायॉन की तूफानी पारी पड़ी टीम पर भारी
क्लो ट्रायॉन (Chloe Tryon) के तूफानी अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (2 फरवरी) को ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत को 5 विकेट से
क्लो ट्रायॉन (Chloe Tryon) के तूफानी अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (2 फरवरी) को ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत के 109 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस ट्राई सीरीज में 9 विकेट हासिल किए।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे, लेकिन ट्रायॉन ने एक छोर संभाले रखा और तूफानी अर्धशतक जड़ा। ट्रायॉन ने 32 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली।
भारत के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
.@Deepti_Sharma06 was the leading wicket-taker in the Tri-Series, scalping wickets and bagged the Player of the Series award #TeamIndia pic.twitter.com/XUVaylL2kY
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2023
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। भारत की शुरूआत बहुत धीमी और खराब रही औऱ टीम अंत तक इससे उभर नहीं सकी। हरलीन देओल ने 56 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में 21 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो, अयाबोंगा खाका और कप्तान सुने लूस ने एक-एक विकेट हासिल किया।