Who is Karabo Meso: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (3 सितंबर) को भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। एकतरफ इस 15 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को शामिल नहीं किया गया तो दूसरी ओर अफ्रीकी टीम ने एक बड़ा दांव चलते हुए 17 साल की एक लड़की को अपनी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है।
जी हां, अफ्रीकी टीम में 17 साल की कराबो मेसो को शामिल किया गया है। मेसो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनसे आगामी वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी। हालांकि, मज़ेदार बात ये है कि मेसो ने अपने वनडे और टी-20 करियर में अभी तक सिर्फ 1-1 चौका ही मारा है और यही कारण है कि उनका सेलेक्शन काफी चर्चा का विषय बन गया है।
मेसो ने 2023 और 2025 में अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में जूनियर महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मेसो सीनियर सिनालो जाफ्ता की जगह टीम में शामिल होंगी। मेसो ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अपना सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था और अब वो एक बड़े मंच पर छाप छोड़ने के लिए बेकरार हैं।