Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 206 रनों से दी शिकस्त

पोर्ट एलिजाबेथ, 31 दिसम्बर | मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को श्रीलंका को 206 रनों से हरा दिया। इसी के साथ

Advertisement
पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 206 रनों से दी शिकस्त
पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 206 रनों से दी शिकस्त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 31, 2016 • 12:19 AM

पोर्ट एलिजाबेथ, 31 दिसम्बर | मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत सेंट जॉर्जिया पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को श्रीलंका को 206 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।  श्रीलंका को जीतने के लिए चौथी पारी में 488 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना था लेकिन वह 281 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच गंवा बैठी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 31, 2016 • 12:19 AM

BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर

मैच के अंतिम दिन श्रीलंका को 248 रन और बनाने थे जबकि उसके पांच विकेट हाथ में थे। लेकिन मेजबान गेंदबाजों ने 41 रनों के भीतर उसके पांचों विकेट लेकर मैच अपने नाम कर लिया। 
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 59 रन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बनाए। उनके अलावा कुशल मेंडिस ने 58 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाया। 

मेजबान टीम की तरफ से कागिसो रबादा और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए। काइल अबॉट को दो और वेरॉन फिलेंडर को एक-एक सफलता मिली। पांचवें दिन श्रीलंका ने अपने खाते में छह रन ही जोड़े थे कि महाराज ने मैथ्यूज को पवेलियन भेजकर मेहमानों को बड़ा झटका दिया। कुछ देर बाद टीम की एक और उम्मीद धनंजय डी सिल्वा (22) को अबॉट ने पवेलियन भेजा। वह 258 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। 

Trending

BREAKING: युवराज सिंह और सुरेश रैना इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगें

इसी स्कोर पर रंगना हेराथ (3) भी पवेलियन लौट गए। 12 गेंद खेल एक भी रन न बनाने वाले दुशमंथा चामिरा को रबादा ने आउट किया। महाराज ने नुवान प्रदीप (4) के रूप में श्रीलंका का आखिरी विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। सुरंगा लकमल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका ने स्टीफेन कुक (59), डीन एल्गर (45) और ज्यां पॉल ड्यूमिनी (63) की बदौलत पहली पारी में 286 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 205 रन ही बना सकी थी। श्रीलंका के लिए इस पारी में धनंजय डी सिल्वा ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया।

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने तोड़ा भारत के अश्विन का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

81 रनों की बढ़त लेकर अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम के लिए एक बार फिर कुक ने शानदार पारी खेली और 117 रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक 69 और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 67 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 406 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने विशाल लक्ष्य रखा। 

Advertisement

TAGS
Advertisement