Advertisement

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

जोहान्सबर्ग, 9 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। एल्बी ने एक बयान में अपने 20 साल के करियर पर विराम लगाने की घोषणा...

Advertisement
Albie Morkel
Albie Morkel (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2019 • 10:50 PM

जोहान्सबर्ग, 9 जनवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। एल्बी ने एक बयान में अपने 20 साल के करियर पर विराम लगाने की घोषणा की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2019 • 10:50 PM

उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट, 58 वनडे और 50 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जिसमें क्रमश: 1, 50 और 26 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा 58, 782 और 572 रन भी बनाए। 

Trending

37 वर्षीय एल्बी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं जहां वह 91 विकेटों के साथ टीम के तीसरे सर्वोच्च विकेट टेकर थे। वह अपने घरेलू टीम टाइंटस के भी कप्तान रह चुके हैं जिनके मार्गदर्शन में टीम ने खिताबी हैट्रिक लगाई है। 

एल्बी ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट के मैदान से यह मेरे लिए उस सफर के समापन करने का समय है जो क्या शानदार रहा! मेरी जिंदगी के पिछले 20 साल शानदार रहे और इस दौरान कई अच्छी और बुरी यादें मेरे साथ हैं लेकिन मुझे लंबा करियर मिला।" 

मोर्कल ने 1999-2000 सीजन में अपने घरेलू सीजन की शुरूआत की और फिर 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका और घरेलू टीम टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, डर्बीशर, डरहम, सोमेरसेट और सेंट लूसिया जुक्स जैसी टीमों के लिए मैच खेले 

Advertisement

Advertisement