Advertisement

वर्ल्ड कप टीम में चयन न होने पर रायन मैक्लारेन ने व्यक्त की निराशा

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी रायन मैक्लारेन राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य को लेकर तो आश्वस्त हैं

Advertisement
Ryan Mclaren
Ryan Mclaren ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:42 AM

जोहांसबर्ग/ नई दिल्ली, 12 जनवरी (CRICKETNMORE) । दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी रायन मैक्लारेन राष्ट्रीय टीम में अपने भविष्य को लेकर तो आश्वस्त हैं, लेकिन वर्ल्ड कप टीम में चयन न होने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:42 AM

एक मशहूर वेबसाइट के अनुसार, मैक्लारेन ने कहा कि पिछले कुछ दिन बेहद कठिन रहे। मैं काफी निराश हूं, वास्तव में मैं सन्न रह गया। निर्णय लिया जा चुका है और मैं विलाप भी नहीं कर सकता। जो होना था हो चुका है।"

Trending

 मैक्लारेन ने कहा, "मुझे जब दक्षिण अफ्रीका-ए टीम में शामिल किया गया तो इसे मैंने बीती बातों से उबरने के अच्छे अवसर के रूप में लिया।" यहां तक कि मैक्लारेन को वर्ल्ड कप के लिए आपात स्थिति में अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर तैयार रहने के लिए भी नहीं कहा गया है और न ही वर्ल्ड कप टीम में उन्हें शामिल न किए जाने की कोई स्पष्ट वजह बताई गई है। हालांकि मैक्लारेन मानते हैं कि वेन पर्नेल को उन पर तरजीह दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement