टेस्ट सीरीज के लिए भारत आ रहे फाफ डु प्लेसी के साथ हुई ऐसी घटना, हुआ कुछ ऐसा..! Images (Twitter)
21 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के बाद 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आ रहे साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसी के साथ गुगली हो गई। हुआ ये कि फाफ डु प्लेसी की फ्लाइट शुक्रवार को छूट गई है।
Finally on a plane to Dubai after a 4 hour delay . Now I’m gonna miss my flight to India, next flight is only 10 hours later... @British_Airways
— Faf Du Plessis (@faf1307) September 20, 2019
आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसी को दुबई समय पर पहुंचना था जिसके चलते वो वहां से भारत की फ्लाइट पकड़ सके। ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट दुबई चार घंटे देरी से पहुंची जिसके कारण फाफ भारत के लिए आने वाली फ्लाइट पर नहीं बैठ सके।