South Africa Cricket Team (Google Search)
नई दिल्ली, 7 सितम्बर | भारत के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम शनिवार को यहां पहुंच गई। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम को 15 सितम्बर को धर्मशाला में, 18 को मोहाली में और 22 सितम्बर को बेंगलुरु में भारतीय टीम के साथ टी-20 मैच खेलने हैं।
मेहमान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबादा इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है। रबादा ने ट्विटर पर लिखा, "फिर से भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं।"
टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्त्ननम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।