विंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की 18 सदस्यीय महिला टीम घोषित, कप्तान निएर्केक की हुई वापसी
साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान डेन वान निएर्केक और ऑलराउंडर क्लोए ट्राइओन की वेस्टइंडीज दौरे से टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को इसके लिए 18 सदस्यीय दल की घोषणा की। क्रिकबज की रिपोर्ट...
साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान डेन वान निएर्केक और ऑलराउंडर क्लोए ट्राइओन की वेस्टइंडीज दौरे से टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को इसके लिए 18 सदस्यीय दल की घोषणा की।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, साउथव अफ्रीका और वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच तीन टी 20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम में मसाबता क्लास और ताजमिन ब्रिट्ज भी शामिल हैं।
Trending
वान निएर्केक जो चोट की वजह से पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं हो सकी थीं, उन्हें ब्रिटेन में महिला द हंड्रेड में वक्त बिताने का काफी समय मिला। वान निएर्केक ने ओवल इंविंसिबल्स का नेतृत्व किया और उन्होंने 66.66 के औसत से 200 रन बनाए। लिजेले ली ने भी 200 से ज्यादा रन बनाए।
यह दौरा 31 अगस्त से शुरू होकर 19 सिंतबर तक चलेगा।
साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है : डेन वान निएर्केक (कप्तान). सुने लुस, अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लौउरा वोलवार्डट, त्रिशा चेट्टी, शिनालो जाफता, तस्मिन ब्रिट्ज, मरिजाने काप, नोंदु शंगासे, लिजेले ली, नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रेज, क्लोए ट्राइओन, नादइने डी क्र्लेक, लारा गुडऑल, तुमी सेखुखुने और मसाबाता क्लास।