पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान दौरे के लिए 21 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। पाकिस्तान में उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी से होगी और इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान दौरे के लिए 21 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। पाकिस्तान में उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी से होगी और इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम शुक्रवार को कराची रवाना हो गई।
सीएसए ने कहा है कि पाकिस्तान जाने से पहले टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट हुआ है।
Trending
सीरीज के तहत पहला टेस्ट 26 से 30 जनवरी के बीच कराची में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 4 से 8 फरवरी तकरावलपिंडी में होगा।
इसके बाद 11,13, और 14 फरवरी को तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच लाहौर में होंगे।
टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेम्बा बायुमा, एइडन मार्कराम, फाफ दू प्लेसिस, डीन एल्गर, कगीसो रबाडा, ड्वायन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, रासी वान डेर दुसेन, एनरिच नोट्र्जे, वियान मुल्डर, लुठो सिम्पाला, बुरान हेंडरिक्स, केल वेरेन, सारेल इर्वे, कीगन पीटरसन, तबरेज सम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरन डुपवेलियन और मार्को जनसन।